Benjamin Netanyahu ने कसाई को ही काट डाला – मारा गया याह्या सिनवार ,अब भी नहीं रुकेगा इजराइल …

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष चल रहा है , इस बीच याह्या सिनवार के मारे जाने की बात सामने आ रही है …

हमास के साथ जंग के बीच इजराइल ने बहुत बड़ा दावा किया है . इसमें कहा गया कि गाजा के राफा में एक दिन पहले मारे गए तीन आतंकियों में एक हमास प्रमुख याह्या सिनवार था. सिनवार ही वो शख्स था जिसने इजराइल में पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमले का आदेश दिया था. इस हमले में इजराइल की सीमा में घुसे आतंकियों ने जमकर उत्पात मचाया था. 12 सौ से ज्यादा लोगों की हत्या हुई थी और 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था.

याह्या सिनवार की मौत के बाद नेतन्याहू ने ईरान को भी चेताया है , जिसमे नेतन्याहू ने कहा कि ईरानी आतंक का शासन हर ओर से ख़त्म कर दिया जायेगा . याह्या सिनवार आतंकी संगठन हमास का प्रमुख था , इजरायल ने ईरान में जब हमास नेता इस्माइल हानिया को एक बम धमाके में मार दिया तब सिनवार आतंकी संगठन हमास का चीफ बना था , और अब उसे भी ख़त्म कर दिया गया है ।

इजराइली डिफेंस फोर्स ने गाजा का लादेन कहे जाने वाले आतंकी याह्या सिनवार को मार गिराया है. यह दावा उसकी डीएनए जांच के बाद किया गया है, ताकि सिनवार की मौत में किसी भी तरह का शक न रहे। इजराइली फोर्स पक्के तौर पर कह रही है कि याह्या सिनवार की मौत हो चुकी है.

LIVE TV