Xiaomi के Mi A2 की कीमत में हुई 5000 रूपये की कटौती, अब इतनी कीमत में मिल रहा है ये फोन

Xiaomi के Mi Fan Festival सेल की समाप्ती हो चुकी है। इन सेल में कंपनी के कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता था। इस सेल के दौरान Mi A2 स्मार्टफोन को भी अच्छी छूट के साथ खरीदा जा सकता था।

लेकिन अगर आप इस हैंडसेट को लेने से चुक गए हैं तो कोई बात नहीं। क्योंकि इसकी कीमत में अब कटौती कर दी गई है। ग्राहक इस डिवाइस को घटी हुई कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेज़न और फ्लिपाकर्ट  दोनों ही प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

mi A2

Xiaomi Mi A2 को पिछले साल भारत में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत में कटौती होने के बाद इसे 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत हैंडसेट के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है।

वहीं, इसके 6 जीबी रैम और128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे सिर्फ ब्लैक कलर में ही पेश किया गया है।

सेना को मिला ऐसा हथियार जिससे पस्त हो जायेंगे आतंकियों के हौसले, क्यों खास है “एके-203 असॉल्ट राइफल”

ये हैं खूबियाँ-

एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत आने वाला यह स्मार्टफोन 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी+  डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वहीं, रियर में दो कैमरे दिए गए हैं,जिसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो क्विक चार्ज 4+ को सपोर्ट करता है।

LIVE TV