रिश्वत मांगने के आरोप में लेखपाल हुआ सस्पेंड, जमीन की पैमाइश के लिए मांगे थे 1500 रूपये

रिपोर्ट राजेंद्र सोनी

फ़ैजाबाद| फैजाबाद में लाइव टुडे की खबर का असर हुआ है। रिश्वत मांगने वाले लेखपाल को एसडीएम सोहावल ने सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच तहसीलदार सोहावल को सौंप दी है। किसानों से रिश्वत मांगने की खबर को लाइव टुडे ने प्रमुखता से दिखाया था। फैजाबाद में एक वीडियो वायरल हो रहा था।

रिश्वत मांगने के आरोप में लेखपाल हुआ सस्पेंड, जमीन की पैमाइश के लिए मांगे थे 1500 रूपये

जिसमें एक हल्का लेखपाल दिनेश श्रीवास्तव 3 किसानों से पट्टे की जमीन की पैमाइश करने के लिए 15 सौ रुपए की मांग करते दिख रहा है। मामला कंधई इब्राहिमपुर के मजरे भाईपुर का है जहां पर 3 किसानों को पट्टे की जमीन मिली है।

पिछले 1 साल से तीनों किसान लेखपाल से विनती कर रहे थे कि उनको मिली पट्टे की जमीन की पैमाइश कर दे, ताकि वे मेढ़ बांध कर उस पर खेती शुरू करें लेकिन रिश्वत के फेर में पिछले 1 साल से उस खेत की पैमाइश नहीं हो पा रही थी जिसकी शिकायत उसने तहसील दिवस व थाना दिवस में की थी।

यह भी पढ़ें: पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

जिसके बाद जब पैमाइश करने का आदेश भी हुआ तो लेखपाल महोदय तीनों किसान से पैमाइश के लिए 15 सौ रुपए की मांग कर बैठे लेकिन थोड़ी दूर पर ही खड़े एक किसान के बेटे ने लेखपाल की वीडियो बना ली और वायरल कर दिया।

LIVE TV