महज 13500 रुपए में ये एयरलाइन पूरा करेगी आपके US घूमने का ख्वाब
नई दिल्ली। समय की किल्लत भले ही सबके पास हो लेकिन घूमना सब चाहते हैं। देश के बाहर भी हर कोई घूमना चाहता है। यहां फिर से एक पेंच फंसता है। समय के अलावा पैसे को भी हर कोई देख के ही निकलता है। अब विदेश की यात्रा खासकर इंडिया से न्यूयॉर्क जाने वाले भारतीयों के लिए एक खुशखबरी आई है।
देश में नई एयरलाइन अब इंडिया से न्यूयॉर्क तक यानी विदेश की यात्रा सिर्फ 13500 रुपये में सफर कराएगी। दिसंबर से सस्ता हवाई सफर करवाने वाली इस एयरलाइन का नाम ‘वाउ एयर’ है और यह आइसलैंड की एयरलाइन है। इसके संस्थापक का नाम स्कली मोगेन्सन है।
खाने-पीने के लिए होगा चुकाना
वाउ एयर का विमान दिल्ली से सुबह उड़ान भरेगा और आइसलैंड के शहर रेकजाविक होते हुए न्यूयॉर्क पहुंचेगा।
इस सफर में करीब 20 घंटे का वक्त लगेगा। लेकिन इसमें आपको आम विमानन कंपनियों जैसी सेवाएं नहीं मिलेंगी। आपको अपनी जेब से खाने-पीने के पैसे चुकाने पड़ेंगे।
चाय या कॉफी का एक कप करीब 185 रुपए में मिलेगा। कॉफी के साथ चिकन सैंडविच के लिए 700 रुपए से भी ज्यादा चुकाने होंगे।
ज्यादा होंगी सीटें
वाउ में केबिन में जाने वाले एक छोटे बैग के अलावा बाकी सभी सामानों का शुल्क आपसे वसूला जाएगा। इतना ही नहीं किराया कम रखने के लिए विमान में सीटें भी ज्यादा रखी गई हैं।
इसमें 365 सीटें हैं यानी आपको पांव आराम से पसारने का मौका भी नहीं मिल पाएगा। एयरलाइन के संस्थापक ने कहा, ‘हम यात्रियों के उस तबके से जुड़ना चाह रहे हैं, जो किसी भी सूरत में पैसा बरबाद नहीं करना चाहता।’