
भारत बायोटेक की कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन Covaxin को इस हफ्ते मंजूरी मिल सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)का इसपर मंथन जारी है। दरअसल, वर्तमान में कोवैक्सिन WHO की आपातकालीन उपयोग सूची का हिस्सा नहीं है। ऐसे में कई देशों में अभी इसे मान्यता नहीं मिली है। लेकिन अब विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे जल्द ही आपातकालीन उपयोग सूची का हिस्सा बना सकता है।

रिपोर्ट की माने तो कोवैक्सीन के आपातकालीन यूज के लिए तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा जारी है। 9 जुलाई को भारत बायोटेक द्वारा डब्ल्यूएचओ को कोवैक्सिन को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल कराने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज भेजे जा चुके हैं। ऐसे में अब बस डब्ल्यूएचओ द्वारा इसपर मंजूरी देना बाकी रह गया है।
बता दें कि Covaxin भारत का पहला स्वदेशी टीका है। जिसे हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक द्वारा बनाया गया है। ये टीका राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के साथ साझेदारी में बना है। टीका के परिक्षण में पता चला है कि ये टीका 78 फीसदी कारगर है।