World Health Organisation ने शुरु किया फ्री ऑनलाइन कोर्स,लॉकडाउन के बीच घर बैठे करें पढ़ाई!

पूरी दुनिया में  कोरोना महामारी का संकट फैला हुआ हैं,ऐसे समय में सभी देश की छोटी-बड़ी संस्थाएं बढ़-चढ़ कर सहायता कर रही हैं इस बीमारी  से निपटने के लिए, परन्तु सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है। इन्ही सब को ध्यान में रखते हुए,वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने एक बहुत ही सराहनीय पहल करते हुये सभी के लिये फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने एक बहुत ही सराहनीय पहल करते हुये सभी के लिये फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है, जिसकी मदद से कोराना से जुड़े तमाम पहलुओं में से जिसकी भी जानकारी आप गहराई तक पाना चाहते हैं, उस तथाकथित कोर्स में इनरोल करा सकते हैं. पूरा कोर्स सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद कैंडिडेट को एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. अपने लिये कोर्स का चुनाव करते समय कैंडिडेट अपनी प्राइमरी जरूरत देख सकता है जैसे वो हेल्थ वर्कर है, वॉलेंटियर है, मेडिकल की फील्ड का कोई और कर्मचारी है या एक आम नागरिक या स्टूडेंट है जो गहराई से कुछ तथ्यों का पता लगाना चाहता है. अपनी जरूरत के मुताबिक कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।

Adi Shankaracharya Jayanti 2020: जानिए रोचक तथ्य!

कैसे करायें इनरोल –विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस कोर्स में इनरोल कराने के लिये आपको निम्न स्टेप्स का पालन करना होगा.सबसे पहले डब्ल्यूएचओ की आधिकारिक वेबसाइट पर इस लिंक पर जायें – https://www.who.int/emergencies/diseases/novel-coronavirus-2019/training/online-training. इसके बाद अपनी पसंद का कोर्स या मॉड्यूल चुनें. वहां कई सारे विकल्प दिये हैं जैसे हैंड हाईजीन, फील्ड डेटा कलेक्शन, चेन्स ऑफ ट्रांसमीशन, कांटेक्ट फॉलो-अप आदि. जिसका भी चुनाव करना है उसके नीचे एक्सेस ट्रेनिंग नाम का टैब दिया होगा, उस पर क्लिक कर दें. एक बार इस बटन को क्लिक करने के बाद इनरोल मी पर क्लिक करें. इसके बाद अपने सभी डिटेल्स भरकर खुद को रजिस्टर कर लें. हर कोर्स की समयावधि अलग है लेकिन कोई भी कोर्स एक घंटे से कम का नहीं है. वे कैंडिडेट जो कम से कम 80 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर कर पाते हैं, केवल उन्हें ही कोर्स के एंड में सर्टिफिकेट दिया जायेगा।

LIVE TV