पौड़ी की महिलाओं का शराब की दुकानों पर हमला, किया आग के हवाले

उत्तराखंड। नशीला पदार्थ यानि, शराब जो हर शहर में खुले आम बिक रही है और इसका सेवन भी खूब ध़ड़ल्ले से हो रहा है। इसके चलते नकली शराब भी प्रशासन द्वारा पकड़ने की खबर हर शहर से आती रही है। लिकन उत्तराखंड के पौड़ी की अगर हम बात करें, तो यहां की महिलाओं ने शराब की दुकानों को खोलने से मना कर, इसके खिलाफ एक जुट होकर इ शराब की दुकानों को बंद करने का जिम्मा उठाया हैं। शराब के प्रति महिलाओं का विरोध देख जिला प्रशासन भी बेबस है।

एमपी बना देश का पहला राज्य, विवाह करने पर देगा 2 लाख कैश

पौड़ी के यमकेश्वर जोगीयांणा गांव में शराब की दुकान खोलना शराब व्यवसायी को भारी पड़ गया। शराब की दुकान खुलने की खबर जैसे ही गांव में फैलते हुए महिलाओं तक पहुंची तो इन सभी महिलाओं ने एक जुट होकर उस खुली हुई दुकान पर हमला बोल दिया। महिलाओं द्वार तोड़फोड़ में भारी नुकसान हुआ दुकान में रखी हुई पेटियों को आग के सुपुर्द कर दिया, लेकिन किसी व्यक्ति के क्षतिपग्रस्त होने की कोई खबर नहीं आई है।

दरअसल, पौड़ी जिले में पलहे भी महिलाओं ने इसके खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं लेकिन मामला शान्त हो गया था। लेकिन महिलाओं ने इसके विरुद्ध अभियान को जारी रखा , ऐसे में शराब व्यवसायियों ने बिना ग्रमीणों को भरोसे में लिए जोगीयांणा गांव में शराब की दुकान खोल दी, जहां महिलाओं ने शराब की दुकान को आग के हवाले कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

बॉलीवुड के ‘मास्टर स्टोरीटेलर’ के अंतिम संस्‍कार में शामिल हुईं हस्तियां

LIVE TV