
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर से अभी हाल ही में अपनी मांगों को मनवाने के लिए सांकेतिक तौर पर शादी रचाने वाली महिला नीतू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला की गिरफ्तारी उस वक्त की गयी, जब उसने सीएम योगी का काफिला रोकने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें:- ‘लव जेहाद’ के नाम पर हत्या के आरोपी शंभूलाल को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
आपको बता दें कि महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सीतापुर की जिलाध्यक्ष है। महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
सीतापुर सिटी के सीओ योगेंद्र सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोकने की कोशिश की थी। जिसके तहत उन पर कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें:-‘ओवरलोडिंग’ के कारण सीएम फडणवीस के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे
गौरतलब है कि सीतापुर की रहने वाली नीतू सिंह एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री है। जो आंगनवाड़ी महिला कार्यकत्रियां की मांगो को पूरा कराने के लिए एक लंबे अरसे से आंदोलन कर रही हैं। साथ ही सीएम योगी से गुहार कर रही हैं कि उनकी मांगो को सुना जाए और पूरा भी किया जाए। लेकिन लंबे वक्त से सरकार द्वारा कोई कदम ना उठाये जाने से परेशान होकर पिछले दिनों नीतू ने सीएम योगी की तस्वीर के साथ सांकेतिक विवाह किया था।
https://youtu.be/990vttryDY8