Covid cases: भारत में पिछले 24 घंटों में 16,561 नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर 5.44 फीसदी

Pragya mishra

India Covid cases: भारत में पिछले 24 घंटों में 16,561 नए मामलों के साथ, भारत डेली कोविड टैली में मामूली वृद्धि देखी गयी है। जिसमें से 18,000 से अधिक लोग इस वायरस से ठीक हुए।

बता दें कि देश में सक्रिय मामले घटकर 1,23,535 हो गए हैं,जो  कुल मामलों का 0.28 प्रतिशत हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के के अनुसार, भारत ने शुक्रवार को अपने डेली कोविड टैली में मामूली वृद्धि देखी गयी  क्योंकि पिछले 24 घंटों में 16,561 मामले दर्ज किए गए, जो कुल मिलाकर 4,42,23,557 हो गए।वहीं पिछले 24 घंटों में उनतालीस मरीजों की मौत हुई और 18,000 से अधिक लोग इस वायरस से ठीक हुए। इसके साथ, मौतों और ठीक होने वालों की संचयी संख्या क्रमशः 5,26,928 और 4,35,73,094 हो गई है।

बता दें कि सक्रिय मामले घटकर 1,23,535 हो गए हैं और कुल मामलों का 0.28 प्रतिशत हैं।गुरुवार को देश में 16,299 मामले, 53 मौतें और 19,431 ठीक हुए। वहीं बुधवार को 16,047 मामले, 54 मौतें और 19,539 ठीक हुए।

LIVE TV