सर्दियों में आपको यह एक्सेसरीज बनाएंगी स्टाइलिश, मिलेगा यूनिक लुक

महिलाएं स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती। सर्दियों में महिलाओं के लिए खुद को स्टाइलिस दिखाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि उन्हें ठंड से बचने के लिए भारी-भरकम विंटर वियर कैरी करने पड़ते हैं। ऐसे में सर्दियों में महिलाओं को स्टाइलिश लुक के लिए ऐसे एक्सेसरीज की जरूरत होती है जो उनके लुक को अधिक खूबसूरत बना दें। तो चलिए जानते हैं कि सर्दियों में किस तरह के विंटर एक्सेसरीज को शामिल करके आप स्टाइलिस दिख सकती हैं।

बैरेट कैप से बनेगी बात 

सर्दियों में बाजारों में कई ट्रेंडी कैप मिलती हैं। इन्हीं में से एक बैरेट कैप है। बैरेट कैप से आपको आसानी से स्टाइलिश लुक मिल जाएगा। आप चाहें तो इसे फ्रेंच ट्विस्ट के साथ अपने आउटफिट से पेयर करके भी पहन सकती हैं। जैकेट, पैंट, स्कर्ट आदि किसी भी आउटफिट के साथ ये खूब फबतीं हैं। 

ईयर मफ से आप दिखेगीं अलग

ईयर मफ खुद को वार्म रखने और स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट ऑप्सन है। आप इससे अपने कान को ठंड से बचा सकती हैं। बाजारों में क्यूट और कलरफुल ईयर मफ आसानी से मिल जाते है। 

बूट्स हैं सबसे खास

लेदर बूट्स सर्दियों में हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं। ये आपको स्टाइलिश लुक देते हैं साथ ही साथ कंफर्टेबल भी होते हैं। ऐसे में सर्दियों में आप फ्लीस बूट्स को कैरी कर सकती हैं। ये पहनने में कंफर्टेबल और यूनिक दिखते हैं और ठंड से भी बचाते हैं। 

स्कार्फ बनाएगा आपको क्यूट

महिलाएं अक्सर अपने आउटफिट के संग स्कार्फ को पहनना पसंद करती हैं। सर्दियों में आप भी वुलन स्कार्फ कैरी करके खुद को स्टाइलिस दिखा सकती हैं।

यह भी पढ़े-च्युइंग गम से रुकेगा कोरोना का प्रसार, यह लार में ही वायरस को कर देगा बेअसर

LIVE TV