विराट कोहली की शानदार पारी के सामने लाचार दिखी विंडीज़, इस दिग्गज का टूटा रिकॉर्ड

अपनी शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत विराट कोहली ने अपना 29वां टेस्ट शतक बनाया। शतक बनाते ही रन मशीन कोहली सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और महेला जयवर्धने जैसे खिलाड़ियों के विशिष्ट समूह में शामिल हो गए।

विराट कोहली ने शैनन गैब्रियल के खिलाफ चौका लगाकर अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा किया और इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 स्थान पर सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के एलीट समूह में शामिल होकर अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली। वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने नंबर 1 पर प्रभावशाली 24 शतकों के साथ संन्यास ले लिया, लेकिन कोहली ने दूसरे दिन अपना 25वां शतक लगाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।

सक्रिय खिलाड़ियों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 19 शतकों के साथ कोहली के सबसे करीब हैं।जबकि स्टीव स्मिथ इस स्थान पर समान संख्या में शतक साझा करते हैं। फिलहाल खले जारी है। दिन का खेल समाप्त होने तक विंडीज ने भी एक विकेट खोकर अच्छी शुरुआत हासिल कर ली है।

LIVE TV