फीफा यू-17 विश्व कप के मद्देनजर हवा की जांच

फीफा यू-17 विश्व कपनई दिल्ली। भारत में पहली बार खेले जा रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ऑटोमोबाइल उद्योग की सर्वोच्च संस्था- सियाम ने दिल्ली-एनसीआर में हवा की शुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए दो दिवसीय नि:शुल्क प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन किया।

भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा इन दिनों एनसीआर में प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए सभी हितधारकों को शामिल करने के प्रयासों के मद्देनजर एसआईएएम ने यह पहल की है।

अभियान का आयोजन तीन एवं चार अक्टूबर को विभिन्न ऑटोमोबाइल निर्माताओं के 134 सर्विस सेंटरों में किया गया। इस पहल का मकसद फीफा विश्व कप के दौरान वाहनों के कारण होने वाले प्रदूषण के स्तर को कम करना है। अभियान के तहत आम जनता के वाहनों की जांच भी की गई और उन्हें वाहन के सही रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी गई।

वाह रे ‘जुगाड़’… पार्किंग पर लगा दिया 100 फीसदी GST

उत्तराखंड के 13 हजार शिक्षकों की नौकरी संकट में

LIVE TV