एकेडमी ने विल स्मिथ पर 10 सालों के लिए लगाया बैन, चुनाव में नही कर पाएंगे वोट

(अराधना)

इस साल 2022 के ऑस्कर समारोह में विल स्मिथ ने शो के होस्ट क्रिस रॉक थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद 8 अप्रेल को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज  ने इस मामले पर फैसला लेते हुए एक्टर विल को ऑस्कर और अन्य एकेडमी कार्यक्रमों से 10 साल के लिए बैन कर दिया गया है।

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा विल स्मिथ के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिए एक मतदान कराया गया। इस मतदान के बाद सभी एकेडमी कार्यकर्मों से विल स्मिथ पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया। हांलाकि स्मिथ ने अपने इस व्यव्हार के लिए माफी भी मांगी थी और बाद में एकेडमी से इस्तीफा भी दे दिया था।

क्रिस रॉक को मार दिया था थप्पड़

ऑस्कर सेरेमनी 2022 में शो के होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी के बालों पर एक मजाक किया था। बता दें कि उनकी पत्नी एलोपेसिया नमक बीमारी से ग्रस्त हैं। विल को अपनी पत्नी पर हुआ ये मजाक नागवार गुजरा जिसके बाद विल ने स्टेज पर पहुंचकर क्रिस के मुंह पर एक थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के एक घंटे से भी कम समय के अंतराल में विल को उनकी फिल्म ‘किंग रिचर्ड’ के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया था, जिसमें उन्होंने मशहूर टेनिस खिलाड़ी सेरेना और वीनस विलियम्स के पिता का किरदार निभाया था।

विल स्मिथ पर हुई कार्रवाई

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज कल यानि शुक्रवार को एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए विल स्मिथ पर कड़ी कारवाई की है। एकेडमी ने घटना के बाद क्रिस रॉक को उस थप्पड़ का शांतिपूर्वक जवाब देने के लिए धन्यवाद भी कहा।

विल ने जारी किया था अपना बयान

इससे पहले स्मिथ ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने एकेडमी के भरोसे को तोड़ा है और वह इस घटना से बुरी तरह टूट चुके हैं और वह अपनी इस हरकत के लिए किसी भी सजा के लिए तैयार हैं। स्मिथ के इस्तीफे का मतलब यह हुआ कि अब वह कभी भी ऑस्कर्स के चुनाव में वोट नहीं कर पाएंगे। हालांकि, एकेडमी इस मामले पर 18 अप्रैल को समीक्षा करने वाली थी, लेकिन विल स्मिथ के अचानक इस्तीफे के बाद इस पर पहले ही संज्ञान ले लिया।

LIVE TV