

जब से विजय रूपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया है, तभी से गुजरात की राजनीति पकड़ ली है। बता दें कि सूबे का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए आज दोपहर तीन बजे पार्टी के विधायक दल की बैठक की जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी इस बैठक के पर्यवेक्षक के रूप में काम करेंगे। वहीं, नया सीएम चुने जाने को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं। इन नामों में पीएम मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता प्रफुल्ल खोड़ा पटेल का नाम सबसे ऊपर है।
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम भाई रूपाला भी सीएम पद की रेस में शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि विजय रूपाणी ने गुजरात के सीएम पद से इस्तीफे के पीछे दिल्ली में बैठी आलाकमान का बड़ा हाथ है। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र ऐसा फैसला लिया गया है। चुनावों में पटेल समुदाय को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। कहा जा रहा है कि हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए मनसुख मंडाविया भी इस रेस में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी नेता नितिन पटेल का भी नाम लिया जा रहा है।
गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा के गुजरात प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद विजय रूपाणी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे की योजना केंद्र के आदेश के तहत की गई है। इस मौके पर 2 वरिष्ठ मंत्री, राज्य प्रभारी और पार्टी महासचिव पहले से मौजूद थे।