कौन था संजीव माहेश्वरी जीवा, दो भाजपा नेताओं की हत्या का था आरोप

गैंगस्टर-राजनीतिज्ञ मुख्तार अंसारी के सहयोगी जेल में बंद गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की बुधवार को लखनऊ की एक अदालत परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।

संजीव माहेश्वरी जीवा कई आपराधिक मामलों में आरोपी था। जिनमें दो भाजपा नेताओं, ब्रह्म दत्त द्विवेदी और कृष्ण नंद राय की हत्या शामिल थी। उन्हें 1997 में द्विवेदी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था, जबकि 2005 में राय की हत्या के मामले में उन्हें बरी कर दिया गया था। माना जाता है कि 1995 के कुख्यात गेस्टहाउस कांड में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किए जाने पर ब्रह्म दत्त द्विवेदी ने बसपा प्रमुख मायावती की रक्षा के लिए कदम बढ़ाया था। पुलिस के अनुसार संजीव माहेश्वरी 24 मामलों में आरोपी था। जिसमें से 17 में उसे बरी कर दिया गया था। वह मुजफ्फरनगर, शामली, हरिद्वार और फर्रुखाबाद क्षेत्र में हत्या, अपहरण, रंगदारी, डकैती के मामलों में शामिल था।

ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड में सजा

फर्रुखाबाद के तत्कालीन भाजपा विधायक ब्रह्म दत्त द्विवेदी की 10 फरवरी, 1997 को हत्या कर दी गई थी। उनके बेटे सुनील दत्त ने बताया था कि उनके पिता की हत्या तब की गई थी जब वह तिलक समारोह में भाग लेने के बाद अपनी कार में बैठे थे। फर्रुखाबाद जिले का सिटी कोतवाली क्षेत्र। हमले में उनके गनर बीके तिवारी की भी मौत हो गई, जबकि उनका ड्राइवर रिंकू घायल हो गया। लखनऊ की सीबीआई अदालत ने 17 जुलाई 2003 को महेश्वरी और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय सिंह को मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। दोनों दोषियों ने फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। 2017 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था।

LIVE TV