मालिक ने नौकरी से निकाला तो, गुस्से में आकर 58 गायों को मार डाला
मालिक के नौकरी से निकल देने पर उसने 58 गायों को जहर देकर मार दिया। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शख्स को नौकरी से निकाल देने की वजह से ऐसा किया।
मामला नोएडा के सूरजपुर के गांव खोदना का हैं। जहां, एक शख्स ने नौकरी से निकाल देने के बाद उसने मालिक की 58 गायों को जहर देकर मारा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि खोदना खुर्द में ओमवीर नागर की डेरी है। यहां करीब 58 गाय थी। नागर ने बताया कि पाँच दिनों में गाय संदिग्ध अवस्था में मर गई। पुलिस में जानकारी दी गई तो, पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर जांच करवाई। जिसमें गाय के मरने का पता चला। चिकित्सकों ने बताया कि गायों की मौत जहर के कारण हुई है। पुलिस ने मामले की जांच की तो, पता चला की नागर के पुराने नौकर धर्मेंद्र ने गायों को जहर दिया है, जिसके बाद धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया कि नौकरी से निकाल दिया था। जिसके बाद गुस्से में आकर गायों को पानी के जरिए जहर दिया। पानी पीने से गायों की मौत हो गई।