कुत्ते से बचा तो जा गिरा बोरवेल में, ऋतिक की नहीं बचाई जा सकी जान

पंजाब में 300 फीट गहरे बोरवेल में 6 वर्ष बच्चे के गिरने से मौत हो गई। 6 वर्षीय रितिक के गिरने बाद मौके पर राहत कार्य के लिए जुटी प्रशासन व पुलिस के द्वारा उसे बचाने की पूरी कोशिश की गई। अंतत: तमाम इंतेजाम के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।

आपको बता दें कि होशियारपुर जिले के गढ़दीवाला के गांव बैरमपुर ख्याला के खेतों में एक प्रवासी मजदूर का बच्चा रविवार की सुबह 10 बजे खेल रहा था तभी उसी समय एक कुत्ता उसके पीछे पड़ गया।

बच्चा खुद को कुत्ते से बचाने के लिए भागने लगा और भागते-भागते तीन फीट उपर बोरवेल के पाइप पर खड़ा हो गया और कुत्ते से खुद को बचा लिया लेकिन 300 फीट के गहरे बोरवेल से खुद को नहीं बचा पाया और अचानक जा गिरा।

घंटो राहत कार्य चलाने के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन अफसोस मृत घोषित कर दिया गया।

LIVE TV