जब नाक से निकल रहा हो खून तो इसे नजरअंदाज करना पढ़ेंगा भारी

आज की दौड़ती भागती जिंदगी में अक्सर लोग खुद को कहीं भूल गए हैं। रोजमर्रा की तक्लीफों को नजरअंदाज कर देते हैं। समस्या जैसे कि नाक, कान  से खून आना। अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब भी किसी व्यक्ति इन समस्या से गुजरता है तो वो इन्हें ध्यान नहीं देता है। नतीसाफल आगे आकर और भी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। आइये जानते हैं नाक से खून आने के क्या कारण है।

नजरअंदाज

नाक से खून आने के कारण

नाक से खून आना बड़ा ही चिंता का विषय है। जिसे सहीं समय पर समझ लेना चाहिए। नाक से खून आने को नकसीर कहा जाता है। हालांकि नकसीर चिंता की बात है। हमारी नाक में कई नाजुक रक्त वाहिकाएं होती है। ये रक्त वाहिकाएं पतली झिल्ली से ढंकी हुई होती है। जिस पर नाखून या अन्य प्रकार के चोट से जैसे जोर से नाक साफ करने पर या एलर्जी के कारण सर्दी या फुंसी होने से झिल्ली फट जाती है एवं खून आने लगता है। नाक से खून आना 3 से 10 साल के बच्चों के बीच बहुत आम होता है। नाक से खून आने के कई कारण हो सकते हैं और अक्सकर इस समस्याक के लिए चिकित्साक की भी जरूरत नहीं होती है। लेकिन अगर नाक से खून आने की समस्या हर दूसरे दिन और 10 मिनट से ज्यादा की रहती है तो डॉक्टर के पास जाना ही उचित रहता है।

एलर्जी

कई बार लोगों को एलर्जी के कारण भी नाक से खून आने की समस्या बढ़ सकती है। एलर्जी के सामान्यो लक्षणों जैसे रिनोरिया की तरह अन्य  लक्षण भी हो सकते हैं। एलर्जी आपकी नाक को अधिक भीगा हुआ बनाकर नकसीर का कारण बन सकती है। रिनोरिया में लगातार जलन, नाक का बहना, नाक को लगातार मलने से नाक के टिश्यु में टूट-फूट होने लगती है। जिससे उनसे खून बहने लगता है।

जुकाम

कई बार जुकाम की वजह से भी जुकाम की समस्या हो सकती है। कोल्ड नाक की परत में जलन पैदा कर सकती है। नाक की परत में जलन पैदा कर नकसीर की आशंका को काफी हद तक बढ़ा देता है। शुष्क सर्द हवा के साथ नाक की परत में जलन नकसीर के लिए आदर्श स्थिति बनाता है।

नाक में चोट

कई बार नाक में चोट लग जाने से नाक से खून निकलने लगता है। लेकिन ये चोट दिकाई नहीं देती है इसलिए आपको पता नहीं लगता है कि नाक से खून निकल क्यों रहा है। लेकिन आरह चोट लगने के 10 मिनट बाद तक भी खून रोकना बंद न हो तो ये गंबीर समस्या का विषय है। इसके अलावा सिर में झटके या गिरावट के कारण होने वाली चोट नकसीर का कारण बन सकती है।

साइनसाइटिस

साइनसाइटिस, साइनस की सूजन है, जो नाक की झिल्लीच में सूखापन लाकर नकसीर पैदा कर देती है। यह समस्याक वायरल या  बैक्टीरियल संक्रमण के कारण होती है। साइनसाइटिस की समस्याै एलर्जी या पर्यावरण में मौजूद धूल-मिट्टी और बढ़ जाती है।  साइनसाइटिस के दो प्रकार का होते है। पहला एक्यूाट और दूसरा क्रोनिक – दोनों में नाक में कंजेशन और नाक से डिस्चा र्ज जैसी समस्यााएं शामिल होती है। इन समस्या ओं को रोकने के लिए आपको बलगम झिल्ली में सूजन को कम करने के उपाय करने होगें। इसके लिए आप सर्दी खांसी की दवा का इस्तेीमाल कर सकते हैं।

नाक में उंगली डालना

बच्चों में यह आदत देखी गई है कि वह बार-बार अपनी नाक में उंगली डालते हैं। उनके नाक में उंगली डालने से ही कई बार नाक की रक्त वाहिकाएं टूट जाती है। जिससे खून निकलने लगता है। बच्चों का लगातार नाक में उंगली करना हीमोफीलिया की समस्या को जन्म देता है। हीमोफीलिया एक ऐसी अवस्थाा है जो खून के थक्के बनने की प्रक्रिया को धीमा करता है। चोट लगने के बाद हीमोफीलिया के रोगियों को अन्य मरीजों की तुलना में अधिक समय तक रक्तस्राव होता रहता है।

शुष्क हवा

नाक से खून निकलने के सबसे सामान्य कारणों में से एक शुष्क हवा है। अगर आप शुष्क हवा में ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं तो आपको इस समस्या का सामना करना पड़ता है। गर्मी के कारण खून की ये नलियां फैल जाती हैं। इन दो कारकों से नाक की झिल्लीै शुष्क होकर खून के बहाव और संक्रमण के प्रति अतिसंवेदनशील हो जाती हैं। नाक से खून आने की समस्या  को रोकने के लिए गर्मी से दूर रहें। अगर आक नाक से खून आने की समस्या को जल्द से जल्द निपटारा चाहते हैं तो सूखेपन से थोड़ा दूर रहें। हाइड्रेटेड रहने के लिए तरह पदार्थ का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें।

 

LIVE TV