Whatsapp पर बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, जानिए नए फीचर्स में मिलेगा और क्या

व्हाट्सएप(whatsapp) एप  की तरफ से व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक नई सौगात whatsapp व्हाट्सएप अपने यूज़र्स को नए नए फीचर्स देते आया हैं | इनमें डार्क मोड और स्टेटस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके इलावा कंपनी और भी रिसर्च कर रही हैं | यूजर्स के लिए और भी नए अपग्रेड वेर्जन ला रही हैं |

आईए  आपको बताते हैं इस नए फीचर की खासियत:

नए वेब फीचर के हिसाब से यह फीचर मल्टी डिवाइस होगा और जल्दी ही इस फीचर की जाँच हो रही हैं | व्हाट्सएप whatsapp यूजर्स अपने एक अकाउंट को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं |  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की जाँच हो रही हैं | यूजर्स अपने एप में एक नया आप्शन आएगा मैग्निफाइंग ग्लास और अगर यूजर्स इस मेसेज को  विश्वसनियता की जांच करनी हैं, तो इसके लिए उस आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर्स के सामने एक पॉप-अप आएगा, जिसमें लिखा होगा कि क्या आप इस मैसेज को वेब पर सर्च करना चाहते हैं। इतना करने के बाद मैसेज गूगल के प्लेटफॉर्म पर चला जाएगा। यहां पता चल जाएगा कि मैसेज फर्जी है या नहीं।

व्हाट्सएप जल्द अपने प्लेटफॉर्म पर एक खास बटन जोड़ने वाला है, जिसके जरिए यूजर्स तेजी से ग्रुप वीडियो कॉल कर पाएंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर जानकारी साझा नहीं की है। 

व्हाट्सएप (whatsapp) ने मार्च में अपने वर्जन के लिए पडेट जारी किया था। इस अपडेट में डिलीट मैसेज फीचर को स्पॉट किया गया था। फीचर की बात करें तो यूजर्स इसके जरिए भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए समय निर्धारित कर सकेंगे और तय समय के बाद भेजा गया मैसेज अपने-आप डिलीट हो जाएगा।

LIVE TV