WhatsApp पर छुपाना है कोई चैट और उसके मीडिया फाइल्स, फॉलो करें ये स्टेप्स

आज के समय में हर शख्स के पास में एक ऐसा व्यक्ति होता है। जो उसा बेहद ही खास होता है और वह नहीं चाहता की उसके साथ की गई WhatsApp पर बात कोई ओर पढ़े ले। जिसके कारण लोग आपने फोन में लॉक लगा देता है। लेकिन अब whatsApp पर में एक ऐसा फीचर आ गया है जिसके द्वार आप इस भी जिस शख्य का चाहे उसका मैसज छूपा सकते है। आइए जानते है कैसे…

इस तरह से चैट को हाईड कर सकते है…..

1.सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें ।

2.व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आपको जिस भी चैट को हाईड करना है उस चैट पर कुछ देर प्रेस करें।

3.पचैट पर प्रेस करते ही आपको उपर की तरफ आर्काइव ऑप्शन दिखाई देगा। अब उसपर क्लिक कर दें।

4.बस इतना करते की आपका चैट हाईड हो जाएगा और किसी को नज़र नहीं आएगा।

iphone यूजर्स ऐसे करें चैट हाईड

  1. ठीक उसी स्टेप की तरह Whatsapp ओपन करें ।

2.अब अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाए।

3.जिस भी चैट को आप हाईड करना चाहते है उसे राइट स्वाइप करें।

4.राइट स्वाइप करते ही आपको आर्काइव ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

5.जिसके बाद आपकी चैट हाईड हो जाएगी।

अब यह भी सवाल उठ रहा होगा कि चैट को वापस कैसे लाया जाए? तो इसके लिए भी आपको इन स्टेप्स को ध्यान में रखन होगा..

हाईड चैट को वापस लेन के स्टेप
1.फिर से आपको पहले स्टेप रीपीट करनी हैं. Whatsapp चैट ओपन करें।

2.अपने चैट लिस्ट के सबसे नीच जाए।

3.यहां आपको Archived का ऑप्शन दिखेगा. जिसपर आपको क्लिक करना हैं।

4.Archived पर लॉन्ग प्रेस करके रखें, अब आपको Unarchive का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

5.इस तरह से आपकी हाइड हुई चैट वापस आ जाएगी।

LIVE TV