WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही मिलेगी बड़ी स्क्रीन पर यह सुविधा

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप लगातार अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स को लॉन्च करता है। व्हाट्सऐप लगातार यूजर्स की सुविधाओं को देखते हुए कई अपडेट्स लाते रहता है। बीते दिनों यह देखा गया कि डेस्कटॉप यूजर्स को शिकायत हुई की व्हाट्सऐप वेब मोड में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग नहीं की जा सकती। जिसके बाद इस समस्या को दूर करने के लि व्हाट्सऐप जल्द ही डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नया ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर लाने जा रहा है।

WhatsApp को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार डेस्कटॉप ऐप यूजर के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के फीचर को रोलआउट करना शुरु कर दिया गया है। इसकी मदद से यूजर लैपटॉप और बड़ी स्क्रीन परभी ऑडियो वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। हालांकि अभी इस फीचर को बहुत ही लिमिटेड यूजर के लिए जारी किया गया है। इसी के साथ कुछ बीटा यूजर के लिए भी व्हाट्सऐप इस नए फीचर को रोलआउट करने जा रहा है।

LIVE TV