कई स्मार्टफोन में बंद हुआ WhatsApp, देखिए आपका भी तो नहीं हुआ ‘नॉट रीचेबल’
नई दिल्लीः बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि मैसेजिंग एप वाट्सएप 2018 की शुरुआत में आपके स्मार्टफोन में वाट्सएप काम करना बंद कर दे। अब हो भी गया है। 13 जनवरी की आधी रात से कई यूजर्स के स्मार्टफोन में वाट्सएप काम नहीं कर रहा है। जब स्मार्टफोन में इसे इंस्टॉल किया गया तो ऐप का वर्जन पुराना बताया गया। साथ ही नया वर्जन डाउनलोड करने के बारे में कहा गया।
लेकिन जब प्लेस्टोर में वाट्सएप खोला तो नया वर्जन नहीं आया था। इससे कई यूजर्स परेशान हो गए। कई लोगों ने अपने नाराजगी को सोशल मीडिया पर जाहिर किया। एक यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
स्क्रीनशॉट में लिखा है, ’13 जनवरी 2018 से वाट्सएप का यह वर्जन चलन में नहीं है। गूगल प्ले स्टोर में जाकर लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें।’
When I woke up today morning and opened whatsapp, it said The version became obsolete on 13 Jan 2018 and update the app. When I checked in Google play, it says app is updated. Then I re-installed the app, but same message is appearing. What is happening?#whatsappdown pic.twitter.com/STYMuFqwLE
— Rahul Rampure (@RahulRampure) January 13, 2018
ऐप में लिखा गया है कि यूजर बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम से जुड़े हुए हैं और उनके पास यह प्रोग्राम छोड़ने का ऑप्शन है, लेकिन जब यूजर इससे बाहर निकले के लिए बटन दबा रहे हैं तो कुछ भी नहीं हो रहा है।
श्याओमी स्मार्टफोन्स में समस्या
बता दें, फिलहाल ये समस्या ज्यादातर श्याओमी स्मार्टफोन्स में ही दर्ज की गई है। कई यूजर्स की शिकायत है कि ऐप री-इंस्टॉल करने के बाद भी यह काम नहीं कर रहा है।
साल 2018 के लिए वाट्सएप ने आधाकारिक बयान जारी करके कहा था कि आने वाले कुछ ही दिनों में व्हाट्सऐप कई फोन्स में काम नहीं करेगा।
वाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा था कि ये प्लेटफॉर्म्स भविष्य में हमारे ऐप की विशेषताओं को बढ़ाने के लिए जिन क्षमताओं की जरूरत है, उन्हें ऑफर नहीं कर रहे हैं।
व्हाट्सऐप सिर्फ एंड्रॉयड 2.1 और एंड्रॉयड 2.2 में ही इस सुविधा को उपलब्ध कराया जाएगा। याद दिला दें कि व्हाट्सऐप ने इसी साल जून में दोनों प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट बढ़ा दिया था।
एंड्रॉयड 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर भी है बंद उस समय, व्हाट्सऐप ने खुलासा किया था कि 31 दिसंबर, 2017 के बाद ऐप नोकिया एस 40 ओएस पर चलने वाले फोन में काम करना बंद कर देगा। इसके अलावा एंड्रॉयड 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर के लिए भी व्हाट्सऐप 1 फरवरी, 2020 से काम करना बंद कर देगा।
बता दें कि 30 जून, 2017 से सिम्बियन एस60 पर चलने वाले नोकिया फोन के लिए मैसेजिंग ऐप के लिए सपोर्ट बंद कर दिया गया था।