जानिए क्या होता है पेटेंट, ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का मतलब

पेटेंट, ट्रेडमार्क और कॉपीराइटनई दिल्ली। आपने पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क का नाम तो सुना ही होगा। लेकिन अगर आप इन तीनों शब्दों का मतलब नहीं जानते हैं तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, आज हम आपको बताएंगे पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क के बारे में।

कॉपीराइट-

कॉपीराइट स्वामित्व, स्वामी को कुछ अपवादों के साथ कार्य का उपयोग करने का अनन्य अधिकार देता है। जब कोई व्यक्ति किसी काम को मूल रूप से तैयार करता है, भौतिक माध्यम में संग्रहित, तो उस काम का कॉपीराइट अपने आप उसे मिल जाता है। कॉपीराइट सुरक्षा के लिए कई प्रकार के कार्य योग्य हैं, उदाहरण के लिए:

-लेखन कार्य, जैसे व्याख्यान, लेख, पुस्तकें और संगीत रचनाएं

-ऑडियोविज़ुअल कार्य, जैसे टीवी शो, फ़िल्में और ऑनलाइन वीडियो

-नाटकीय कार्य, जैसे नाटक और संगीत

-विज़ुअल कार्य, जैसे चित्रकला, पोस्टर और विज्ञापन

-वीडियो गेम और कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर

-ध्वनि रिकॉर्डिंग और संगीत रचनाएं

पेटेंट

Entrepreneur की सीढ़ियां चढ़ते वक्त ये कभी न भूलना कि जो आईडिया आपके दिमाग में आया हैं, वो किसी और के दिमाग में भी आ सकता है लेकिन आइडिया माना उसी का जाता है जो उसे officially register करवा दे। आइडिया (invention) को दर्ज कराने के इस process को ही पेटेंट कहा जाता है। किसी Idea का पेटेंट ही उससे होने वाली कमाई को आपकी जेब तक पहुंचाएगा।

पेटेंट वह व्यवस्था है जिसके तहत किसी भी नई खोज से बनने वाले product पर inventor को एकाधिकार दिया जाता है। यह अधिकार खोज करने वाले व्यक्ति (inventor यानी आविष्कारक) को सरकार द्वारा दिया जाता है। इसके बाद एक निश्चित समय तक न तो कोई उस उत्पाद को बना सकता है और न ही बेच सकता है। अगर बनाना चाहे, तो उसे लाइसेंस लेना पड़ेगा और Royalty देनी होगी। विश्व व्यापार संगठन ने पेटेंट की अवधि 20 साल तय कर रखी है।

सामान्यता पेटेंट 3 प्रकार के होते हैं-

यूटिलिटी पेटेंट- ये पेटेंट उपयोगी प्रोसेस, मशीन, प्रोडक्ट का कच्चा माल, किसी प्रोडक्ट का कम्पोज़िशन या इनमें से किसी में भी सुधार को सुरक्षित रखता है। जैसे- दवाइयां, फाइबर ऑप्टिक्स आदि।

डिजाइन पेटेंट- ये पेटेंट प्रोडक्ट के नए, ओरिजिनल और डिजाइन के गैर कानूनी इस्तेमाल को रोकता है। जैसे- कार्टून करेक्टर, एथलेटिक शूज का डिजाइन, जिन्हें पेटेंट से सुरक्षित रखा जाता है।

प्लांट पेटेंट- नए तरीके से तैयार की गयी पेड़-पौधों की किस्मों को सुरक्षित करने के लिए ये पेटेंट किया जाता है। जैसे- बेटर बॉय टमाटर, हाइब्रिड गुलाब और सिल्वर क्वीन भुड्डा प्लांट पेटेंट के उदाहरण है।

ट्रेडमार्क(Trademark)

किसी भी शब्द, नाम, प्रतीक, या डिवाइस एक ट्रेडमार्क हो सकता है, Trademark किसी वाणिज्य(Business) की पहचान और एक निर्माता या विक्रेता से निर्मित या दूसरों के द्वारा बेचे माल के माल में भेद करने के लिए, और माल का स्रोत इंगित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। संक्षेप में कहे तो एक ट्रेडमार्क एक ब्रांड का नाम है।

विस्तृत रूप में कहे तो, ट्रेडमार्क किसी भी प्रॉडक्ट या सर्विस की अलग पहचान बताने वाले शब्दों, नाम, सिंबल, आवाज या रंग को प्रोटेक्ट करता है। पेटेंट से अलग, ट्रेडमार्क को हमेशा के लिए रजिस्टर कराया जा सकता। यह तब तक Valid रहता है, जब तक कि इनका इस्तेमाल Business के लिए होता रहे।

LIVE TV