इस अजीब-ओ-गरीब प्रथा से पूरी होगी हर नामुमकिन मनोकामना

भारत ने अपनी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता से विश्व में एक अलग जगह बना ली है। यहां असंख्य देवी देवताओं को पूजा जाता है। धार्मिक दृष्टि से भारत एक धार्मिक स्थलों में प्रधान देश है। यहां असंख्य देवी देवताओं से जुड़े मंदिरों की कोई कमी नहीं है। यहां चाहे इंसान गरीब हो या अमीर उसे मंदिर जाने से किसी भी तरह की कोई रोक टोक नहीं है।

भारत ने

यहां ऐसे भी कई मंदिर है जहां भिन्न-भिन्न तरह की मान्यताएं हैं। भिन्न मान्यताएं होने के नाते लोगों की आस्था इन मंदिरों से और भी जुड़ गई है। आप सब ने ऐसी मान्यता तो सुनी होगी कि यहां आके प्रसाद चढ़ाओं तो मन की हर मनोकामना पूरी हो जाती है या इस मंदिर में दान पुण्य करों तो यह होगा वो होगा। इन सब से हटके एक ऐसी भी मान्यता है जहां अंडे फेंकने की। इस मान्यता के पीछे छुपा कई रहस्य छिपे हैं। आज हम अपको उनके बारे में बताएंगे।

मंदिर बाबा नगर सेन

यह मंदिर फिरोजाबाद के बिलौना गांव में स्थित है। यहां भक्त अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए मंदिर की दीवारों और देवता पर अंडे फेंकते हैं। यहां 3 दिन के विशेष मेले का आयोजन होता है। यह मेला अप्रैल मास में आयोजित किया जाता है। ये सब सुन कर तो अजीब लग रहा है पर ये सब हकीकत है। भारत में तरह-तरह की धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से तरह-तरह से लोगों की भकित और आस्था है।

यहां पूजा के समय लोग पूजा की थाल में फूल और प्रसाद के साथ अंडे भी रखते हैं। मन्नत मांगने और पूरी होने पर मंदिर की दीवारों पर अंडे फेंकते हैं।

यह भी पढ़ें: गृह प्रवेश करते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो लग जाएगा बरकत में ब्रेक

वैशाखी के दिन लगने वाला यह मेला 3 दिन तक चलता है। इन तीन दिनों यहां भक्तों की लम्बी कतार लगती है। इन 3 दिनों में यहा दूर-दूर से भक्त आते हैं और अपनी मनोकामना को अंडे फेंककर जाहिर करते हैं। जब लोगों की मनोकामना पूरी हो जाती है तो एक बार फिर से इस मंदिर में माथा टेकने आते हैं और धन्यवाद स्वरूप मंदिर की दीवारों पर अंडे फेंकते हैं।

व्यापारियों का लाभ

अंडा चढ़ाने की मान्यता होने से यहां के अंडा व्यापारी अपनी बाजार गर्म करते हैं आमतौर पर एक अंडा 5 रुपये का मिल जाता है पर इस मंदिर में अंडे की मान्यता होने से अंडे व्यापारी भक्तों से अच्छी खासी रकम वसूल कर लेते हैं। मेले के दिनों 5 रुपये का बिकने वाला अंडा 20 रुपये का बिकता है।

LIVE TV