
मुंबई : बिग बॉस 11 में आज वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों का हालचाल जानने के साथ उनकी क्लास भी लेंगे. पिछले वीकेंड के वार में घर के कई सदस्य सलमान के निशाने पर थे. लेकिन सबसे ज्यादा सलमान ने जुबैर खान को लताड़ लगाई. इसके साथ ही सलमान ने रिकवेस्ट की थी कि इस बार ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए.
इस हफ्ते बिग बॉस के घर में काफी धमाचौकड़ी मची है, जिसका हिसाब लेने के लिए सलमान पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन इस बार सलमान के गुस्से का सामना ऐसे कंटेस्टेंट को करना पड़ेगा, जिसका नाम जानने के बाद हैरानगी लाजमी है.
एपिसोड के प्रोमो से साफ हो गया है कि इस हफ्ते सुल्तान के निशाने पर हिना खान आने वाली हैं. एपिसोड के लिए जारी किए गए प्रोमो में सलमान, हिना के विकास गुप्ता और दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ किए गए बर्ताव के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
विकास के कैप्टन बनने की वजह से हिना गुस्से में हैं. साथ ही वह घर के किसी काम में मदद नहीं कर रही हैं.
खबरों के मुताबिक, सलमान,हिना के साथ इस बिहेवियर से काफी नाराज हैं.
यह भी पढ़ें : मोदी ने लिखी ड्रीम गर्ल की छोटी सी प्रस्तावना
इस हफ्ते अर्शी और सपना चौधरी के बीच जमकर घमासान हुआ. दोनों ने एक-दूसरे के लिए काफी कुछ कहा. अर्शी ने सपना को नाचने वाली तक कह दिया. अर्शी अपने इस कमेंट की वजह से सलमान के निशाने पर आ सकती हैं.