UP Weather Update: कहीं छिटपुट तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश समेत कई रज्यों में बारिश ने दस्तक दे दी है। भारी बारिश से कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले दो घंटे में दिल्ली, हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, खरखौदा, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, खतौली, बागपत, खेकड़ा, बड़ौत, अनूपशहर, अतरौली, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिल्लारी, चंदौसी, बहजोई, रुड़की, बिजनौर, नजीबाबाद और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।

Weather Forecast Today, July 4: Widespread rain likely in plains of  Northwest India | Weather News,The Indian Express

यह भी पढ़ें-Health Tips: बदलते मौसम में नवजात की ऐसे करें देखभाल, नहीं होगा संक्रमण का खतरा

बीते 24 घंटों में पूर्वांचल के कुछ स्थानों पर और पश्चिमी अंचल में छिटपुट तौर पर हल्की से सामान्य वर्षा हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इस अवधि में सबसे अधिक छह सेंटीमीटर बारिश ललितपुर के महरौनी में दर्ज की गई। इसके अलावा महाराजगंज के त्रिमोहिनीघाट, खीरी के निघासन में पांच-पांच, मथुरा के मांट, मेरठ, वृंदावन में चार-चार, बस्ती के हरय्या, बलिया, अम्बेडकरनगर के टाण्डा, कासगंज,संभल के चंदौसी में तीन-तीन सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

LIVE TV