CM ममता बनर्जी के भतीजबो रुजिरा बनर्जी के खिलाफ वारंट जारी, कोयला के तस्करी का है मामला

देश में इन दिनों अलग-अलग राज्यों पर सत्तारूढ़ दल अपने-अपने हिसाब से विरोधी दलों पर सिकंजा कसने का हर दांव खेल रहे हैं। शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंच गई।

इसी बीच दिल्ली के एक कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजबो रूजीरा बनर्जी के खिलाफ वारंट जारी किया है। ED मनी लॉड्रिंग को लेकर उन्हें जांच में शामिल होने के लिए बार-बार समन भेज रहा था, जिसका उन्होंने पालन नहीं किया। उसके बाद ED ने कोर्ट से अपील कर वारंट जारी करवाया है।

बता दें कि कोलकाता और झारखंड में 5500 करोड़ से ज्यादा के कोयले घोटाले को लेकर मनी लॉड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रुजिरा बनर्जी के पति अभिषेक बनर्जी से 21 मार्च को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी। जबकि वहीं 22 मार्च को ईडी ने रुजिरा बनर्जी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो नहीं पहुंच सकी थीं।

सीबीआई ने 27 नवंबर 2020 को ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के कई अधिकारियों अनूप मांझी, सीआईएसएफ और रेलवे के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। सीबीआई ने आरोप लगाया था कि उक्त लोगों के सह से बंद पड़े खदानों से व्यापक पैमाने में कोयला चोरी की गई है।

मिली ख़बरों के मुताबिक मुख्य आरोपी अनूप मांझी और अभिषेक बनर्जी का करीबी विनय मिश्रा है। इन दिनों विनय मिश्रा फरार चल रहा है। उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुआ है।

गौरतलब है कि रूजिरा पर इस मामले संबंधित कुछ कंपनियों से लेनदेन की है। इन कंपनियों से अभिषेक भी जुड़े थे।

LIVE TV