यूपी के कई जिलों में आज से तेज बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी समेत कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण सोमवार को भी को कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, इसके अलावा कई जगहों पर मौसम बदलाने के बाद तेज बारिश हुई और ओले भी गिरे हैं। वही मौसम विभाग ने ऐसा पूर्वानुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है। 

कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कई जिलों में हल्की से तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है, विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक धूप छांव और बारिश का मौसम बना रहेगा। इसके अलावा पूर्वांचल के इलाकों में 27 जनवरी तक हल्की बारिश की संभावना है, मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि 29 जनवरी तक उत्तर भारत में शीत लहर से राहत मिलेगी।   

LIVE TV