हुई सबसे बड़ी डील, एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री का ‘बाप’ बनेगा वॉल्ट डिज्नी
लॉस एंजेलिसः वॉल्ट डिज्नी और ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स के बीच सबसे बड़ी डील हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि सदी की सबसे बड़ी डील है. वॉल्ट डिज्नी ने ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स के फिल्म और टेलीविजन परिचालन को खरीद लिया है.
इस डील में फॉक्स की एंटरटेनमेंट प्रॉपर्टीज – एक्समेन, अवतार, द सिम्पसंस, एफएक्स नेटवर्क्स और नेशनल जियोग्राफिक भी शामिल है. लेकिन डील में सबकी निगाहें फॉक्स के स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर हैं.
वॉल्ट डिज्नी ने ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स को 52.4 अरब डॉलर (लगभग 3 लाख 34 हजार करोड़ रुपये) में खरीद लिया है.
स्टार इंडिया की मार्केट वैल्यू लगभग 16 अरब डॉलर आंकी जाती है. यह पूरी डील का लगभग एक चौथाई हिस्सा है.
मनोरंजन और खेल चैनल्स में मजबूत पकड़ रखने वाले स्टार इंडिया के कुल 69 चैनल्स हैं, जो भारत और दुनिया के 100 से अधिक देशों में देखे जाते हैं.
इस डील में स्टार इंडिया का ऑनलाइन प्लैटफॉर्म हॉटस्टार और आईपीएल का टेलीकास्ट संबंधी राइट्स भी शामिल हैं. स्टार ने आईपीएल के मीडिया राइट्स 163.6 अरब रुपये में खरीदे थे. स्टार इंडिया का मार्केट शेयर 20 प्रतिशत के आसपास है.
यह भी पढे़ेंः टूट गई राजकुमार की आस, ऑस्कर से बाहर हुई ‘’न्यूटन’
ट्वेंटीफर्स्ट सेंचुरी फॉक्स के प्रोमोटर 86 साल के रूपर्ट मर्डोक को 21 साल की उम्र में अपने पिता से विरासत में ऑस्ट्रेलिया में एक न्यूजपेपर कंपनी मिली थी.
इसे उन्होंने विश्वस्तरीय न्यूज और फिल्म ग्रुप में बदल दिया. इस डील के साथ मर्डोक के 50 साल से चले आ रहे बिजनेस पर भी ब्रेक लग जायेगा.
इस सौदे के बाद डिज्नी, नेटफ्लिक्स, ऐपल, अमेजन, गूगल और फेसबुक जैसी डिजिटल कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा.
The Walt Disney Company To Acquire 21st Century Fox, Inc: https://t.co/vQHNREhbfd pic.twitter.com/LfwX4q7x6s
— Disney (@Disney) December 14, 2017