
लखनऊ। 6 राज्यों की 25 राज्यसभा सीटों के लिए सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी। इन सीटों में उत्तर प्रदेश की दस सीटें भी शामिल हैं। शाम 4 बजे तक 402 सदस्यों वाली विधानसभा में से 399 विधायक अपना मतदान करेंगे।
विधानसभा के तिलक हाल में यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बीजेपी समेत सपा और बसपा दोनों ही अपने-अपने उम्मीदवार के जीत का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस के सभी सात विधायकों ने एक साथ वोट डाला। सपा के शिवपाल भी मतदान कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : आज से रामलीला मैदान में फिर बैठेंगे अन्ना हजारे, कार्यकर्ताओं से ली ये ख़ास शपथ
दरअसल बीजेपी के एक विधायक लोकेन्द्र सिंह की पिछले दिनों सड़क हादसे में मौत हो गई थी जबकि बसपा के मुख़्तार अंसारी और सपा के हरिओम यादव जेल में बंद होने की वजह से मतदान नहीं कर सकेंगे।
वहीँ मतों की गिनती शाम 5 बजे से शुरू होगी। बीजेपी अपने संख्या बल के आधार पर 8 सदस्यों को राज्यसभा आसानी से भेज देगी जबकि सपा के जया बच्चन का भी जीतना तय है। घमासान आखिरी सीट को लेकर है। इसके लिए मुकाबला बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बसपा के भीमराव अम्बेडकर के बीच है।
ख़ास बात ये है कि गुरुवार शाम से लगातार बदल रहे सियासी समीकरणों के बीच आखिरी सीट के लिए मुकाबला रोचक हो गया है। दो विधायकों के पाला बदलकर बीजेपी के साथ जाने और एक अन्य के भी देर रात तक जाने की संभावना से विपक्ष की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें : फेसबुक के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं नप गए, ऐसे जाने पूरी हकीकत
वहीं जेल में बंद बसपा के मुख़्तार अंसारी और सपा के हरिओम यादव को मतदान की अनुमति नहीं मिलने के चलते भी विपक्ष की रणनीति कमजोर पड़ी है, जिससे बीजेपी समेत सभी दलों में क्रॉस वोटिंग की संभावनाएं बढ़ गई हैं।