Vivo की S सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 66W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे कई खास फीचर

(अराधना)

Vivo  अपनी S सीरीज के स्मार्टफोन को जल्द ही लान्च करने जा रहा है। इसी बीच कंपनी का Vivo S15 Pro भी चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट की लीस्ट में लग चुकी है। लिस्टिंग के अनुसार वीवो के इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2203A है। इस फोन में कंपनी द्वारा फास्ट चार्चिंग ऑफर किया जाएगा।  3C लिस्टिंग के अनुसार फोन में 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 11V और 6A चार्जिंग स्पीड मिलेगी।

कुछ दिन पहले वीवो के इस फोन को TENAA पर भी देखा गया था। इस लिस्टिंग के मुताबिक कंपनी इस फोन में 4400mAh की बैटरी देने वाली है। इस बैटरी को 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग की मदद से फुल चार्ज होने में करीब एक घंटे का वक्त लगेगा। इसके अलावा फोन में AMOLED डिस्प्ले और हाई-रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी उपलब्ध होगा।

मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी द्वारा फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.62 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले 90Hz या 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट देने वाली है। वीवो के इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगा।

वीवो के इस फोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OriginOS ऑफर किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है।

LIVE TV