शादी के बंधन में बंधे विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर

(कोमल)

Bollywood update: एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (sheetal thakur) से शादी कर ली है। जहा विक्रांत और शीतल ने प्राइवेट सेरेमनी (Vikrat Private Wedding Ceremony) की जिसमें उनके परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहे। 18 फरवरी को कपल ने अग्नि को साक्षी मान सात फेरे लिए और एक दूसरे को पति पत्नी के रूप में स्वीकार किया। बता दें, विक्रांत मैसी और शीतल ने शहर के शोरशराबे से दूर ठंडी वादियों के बीच हिमाचल प्रदेश में शादी की है. सोशल मीडिया पर विक्रांत और शीतल की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जो कि शादी के मंडप की है. मंडप पर शीतल और विक्रांत रस्में पूरी करते नजर आ रहे हैं. विक्रांत ने अपनी शादी में व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी वहीं शीतल रेड कलर का ब्राइडल लहंगा पहने नजर आई थीं।

विक्रांत ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कुर्ता फाड़ हल्दी”. अपने कैप्शन से विक्रांत इस और इशारा कर रहे हैं कि समारोह के दौरान उनके कपड़े फट गए थे।

कपिल शर्मा शो की सुमोना चक्रवर्ती भी विक्रांत-शीतल की हल्दी सेरेमनी में पहुंची थीं. जिन्होंने होने वाले दूल्हा-दुल्हन को रज के हल्दी लगाई।

शादी से पहले विक्रांत ने लिया था नया फ्लैट

विक्रांत ने शादी से पहले नया फ्लैट लिया था. उन्होंने बताया था कि वह शीतल के साथ नए घर में शिफ्ट हो गए हैं, जो कि काफी बड़ा है. मेडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में विक्रांत ने अपने नए घर की झलक फैंस को दिखाई थी।

उस वक्त वह फ्लैट पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ था. तब इंटीरियर का काफी काम बचा हुआ था। जब काम पूरा हुआ उसके बाद विक्रांत ने अपने फ्लैट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी औऱ साथ ही लिखा था, मेरा घर’। उस फोटो में विक्रांत के साथ शीतल भी देखी गई थीं।

LIVE TV