विजय हजारे ट्रॉफी : बिहार का विजयी अभियान जारी, चमके ये धुरंधर

गुजरात। बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए गुरुवार को यहां प्लेट ग्रुप के अपने दूसरे मुकाबले में उत्तराखंड को पांच विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड निर्धारित 43.2 ओवर में 160 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। जवाब में बिहार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच विकट खोकर 37.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

विजय हजारे ट्रॉफी

उत्तराखंड के लिए सलामी बल्लेबाज विनीत सक्सेना ने सबसे अधिक 57 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 127 गेंद लंबी अपनी पारी में केवल चार चौके लगाए। बिहार के लिए समार कादरी और अनुनय सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि दिवान खान को दो और प्रज्ञान ओझा एवं केशव कुमार को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की शुरूआत खराब रही और 37 के स्कोर पर टीम ने आशीष सिन्हा (16) के रूप में अपना पहला विकेट खोया। इसके बाद विकाश रंजन ने 79 रनों की दमदार पारी खेली और बिहार को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बिहार के लिए केशव कुमार ने भी 33 रन बनाए।

उत्तराखंड की ओर से सनी राना, मयंक मिश्रा और मालोलान रंगाराजन ने एक-एक विकेट लिया।

मिजोराम को प्लेट ग्रुप में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। मेघालय ने नाडियाड में खेले गए मुकाबले में मिजोराम को आठ विकेट से हराया।

टॉस जीतकर मिजोरम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 43.4 ओवर में 154 रनों पर ही ढेर हो गई। तरुवर कोहली ने नौ चौकों की बदौतल 123 गेंदों पर टीम के लिए सबसे अधिक 90 रन बनाए। मेघालय के लिए अभय नेगी, अमियांगशू सेन और राज बिस्वा ने दो-दो विकेट लिए जबकि योगेश नागर, गुरिंदर सिंह और लखन सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मेघालय ने 39 रनों पर ही दो विकेट खो दिए लेकिन पुनीत बिष्ट (95 नाबाद) और कप्तान जेसन लमारे (41 नाबाद) ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मिजोराम के लिए कोहली और लालुन लुआंगा ने एक-एक विकेट लिया।

एक अन्य मैच में मणिपुर ने सिक्किम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में मणिपुर ने धारदार गेंदबाजी की और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिक्किम की टीम को 37.2 ओवर में 84 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया। सिक्किम के लिए ली योंग लेपचा ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें:- मुजफ्फरपुर आश्रय गृह दुष्कर्म मामले में 4 और गिरफ्तार, पूछताछ जारी

मणिपुर के लिए बिशवोर्जीत ने तीन और राजकुमार सिंह एवं थोउदाम सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। इनके अलावा, कबरामबम मियती, कंगाबाम सिंह और सुल्तान करीम ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें:- पटना में सवर्णों ने भाजपा कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, वजह वही जिसे सभी जानते हैं!

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर को सलामी बल्लेबाज लखन रावत (नाबाद 44) और पुखरामबाम सिंह (30 नाबाद) ने 19.2 ओवर में ही जीत दिला दी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV