
मुंबईः सोनम कपूर की शादी अब तक सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहने वाली शादी है. इस शादी में होस्ट से लेकर गेस्ट तक सुर्खियों में रहें. वहीं कुछ ऐसे लोग थे, जो सोनम की शादी में शामिल नहीं हुए. इनमें दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं. दीपिका को शादी में शामिल ना होने का काफी दुख है और इसके लिए उन्होंने अनिल कपूर से माफी भी मांगी, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
सोनम की शादी के हर फंक्शन को बड़े धमाके से सेलीब्रेट किया गया, जिसकी गवाह सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो हैं.
सोनम और आनन्द आहूजा की शादी के वक्त दीपिका कांस फिल्म फेल्टिवल में थीं. लेकिन अब अनिल और दीपिका का वीडियो वायरल हो रहा है.
बीती रात जीक्यू 100 बेस्ट ड्रेस्ड मेगा इवेंट में दीपिका और अनिल एक-दूसरे से मिलें और अनिल उन्हें देखते ही बोल पड़े, ‘मैंने तुम्हें मिस किया.’ इसके जवाब में दीपिका ने कहा, ‘हां, मुझे पता है, मुझे माफ कर दीजिए, मैं कांस में थी.’
यह भी पढ़ेंः फैन ने कही ऐसी बात, निकी मिनाज को मजाक पड़ गया भारी
दीपिका और अनिल ने फिल्म रेस 2 में स्क्रीन शेयर की है. इन दिनों दीपिका की अपकमिंग फिल्म की अफवाहें उड़ रही हैं कि वह सुपरवुमन के रोल में नजर आएंगी. लेकिन अभी तक इस बारे में दीपिका ने कुछ नहीं कहा है. वहीं अनिल कपूर की फिल्म रेस 3 15 जून को रिलीज होने वाली है.
सोनम की भी फिल्म वीरे दी वेडिंग 1 जून को दस्तक देने वाली है.
Deepika Padukone and Anil Kapoor at #GQBestDressed tonight pic.twitter.com/E3OveV9dCZ
— Deepika Malaysia FC (@TeamDeepikaMY) May 26, 2018