मूर्ति चोरी मामले में टीवीएस कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन के समर्थन में आए राजनीतिक दिग्गज

चेन्नई| मूर्ति चोरी मामले में टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन के पक्ष में केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णनन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मुत्तरासन के बयान के बाद उनको राजनीतिक मदद मिलने लगी है। श्रीनिवासन के खिलाफ मूर्ति चोरी में मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री पोन राधाकृष्णनन ने कहा कि आम जनता की धारणा है कि श्रीनिवासन ने मंदिर की बेहतरी और गरीबों की आजीविका पर अपने पैसे खर्च किए हैं।

tvs

उन्होंने कहा कि अनेक भक्त चकित हैं कि श्रीनिवासन जैसे व्यक्ति पर आरोप लगाने का मतलब मंदिर की मूर्ति चोरी मामले में असली मुजरिम को मदद करना या जांच को गुमराह करना है।

उन्होंने इस बात की जांच करवाने की मांग की कि किसके इशारे पर एफआईआर में श्रीनिवासन का नाम दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े: ‘बेरोजगारी महज विपक्ष का ‘प्रोपोगंडा’,औपचारिक क्षेत्र में पैदा हुईं 70 लाख से अधिक नौकरियां’

मुतरासन ने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि टीवीएस मोटर के प्रमुख को मंदिर की मूर्ति चोरी के मामले में आरोपी ठहराया जा रहा है। इससे पहले एमडीएमके के संस्थापक वाइको ने श्रीनिवासन का नाम एफआईआर से हटाने की मांग की थी।

कारोबारी वेणु श्रीनिवासन पर आरोप है कि उन्होंने श्री कपलीश्वरर मंदिर में मोरी की पुरानी (एंटीक) मूर्ति को चुराकर उसकी जगह नई मूर्ति बदल दी।

LIVE TV