वेनेजुएला के राष्ट्रपति मडुरो 2018 में दोबारा चुनाव लड़ेंगे
कराकस। वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति तारेक एल एसामी का कहना है कि राष्ट्रपति निकोलस मडुरो अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए दोबारा चुनाव लड़ेंगे। एल एसामी ने सत्तारूढ़ यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ वेनेजुएला (पीएसयूवी) के समर्थकों को बताया, “हमारे पहले ही 18 गवर्नर हैं।
हम अधिकतर नगरपालिकाओं पर जीतेंगे। हमारा पहले ही नेशनल कंस्टीट्यूएंट असेंबली पर कब्जा है और भगवान और लोगों के भरोसे निकोलस मडुरो राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा चुनाव लड़ेंगे।” उपराष्ट्रपति ने 10 दिसंबर को होने जा रहे नगरपालिका चुनाव से पहले अरागुआ में रैली के समक्ष यह बात कही। इस दौरान मडुरो, मडुरो के नारे लगते रहे।
शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट, 153.81 अंकों की हुई गिरावट
संजय लीला भंसाली ने की तैयारी,’पद्मावती’ का दूसरा ट्रेलर जल्द होगा रिलीज!