चंदौली में दूल्हा-दुल्हन बने चर्चा का विषय,वजह जानकर आप भी हो जाएगें हैरान

(कोमल)

उत्तर प्रदेश के चंदौली में 21 अप्रैल को होने वाली एक शादी समारोह (Wedding Function) की चर्चा इस समय पूरे जिले में है. शादी में तय कार्यक्रम के अनुसार दूल्हा-दुल्हन पहले रक्तदान करने के साथ-साथ अनाथ बच्चों को भोजन कराएंगे, जिसके बाद वे वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने के बाद सात फेरे लेंगे. इसको लेकर दूल्हा पक्ष की ओर से शादी कार्ड छपवाया गया है. जिसमें उनके शादी वाले दिन होने वाले कार्यक्रमों को विवरण दिया गया है।

बता दें कि चंदौली नगर पंचायत के गौतमगर निवासी अजीत कुमार की शादी 21 अप्रैल को होनी है. बताया जा रहा है कि अजीत रक्तदान में हमेशा आगे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अजीत ने अपनी शादी के दिन दोपहर 11 बजे रक्तदान का कार्यक्रम रखा है. इसके बाद 12 बजे गरीब और अनाथ बच्चों में भोजन वितरण करेंगे।

शाम 6 बजे वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने के बाद घोड़ी चढ़ेंगे. अजीत कुमार एक समाजसेवी भी हैं. इस अनोखी शादी की चर्चा नगर में हो रही है. लोग उनकी इस नेक पहल की सराहना कर रहे हैं।

अजीत रक्तदान में हमेशा आगे रहते हैं. उन्होंने दर्जनों बार रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने का काम किया है. अजीत का कहना है कि जीवन में रक्तदान से बड़ा दान और कोई दान नहीं है. इंसान रक्तदान कर दूसरों की जान बचा सकता है. साथ ही कोरोना काल के दौरान सड़कों पर पैदल चलकर घर लौटने वाले प्रवाशियों को भोजन कराने में अजीत का अहम योगदान रहा. शादी के कार्ड पर सेव ट्री, सेव लाइफ का संदेश लिखवाया है. अजित कुमार का कहना है कि लोगों को जीवन में पौधे लगाने और इनके संरक्षण की पहल करनी चाहिए।

LIVE TV