अटलजी की अस्थि कलश यात्रा में मंत्रियों ने की ऐसी हरकत, कांग्रस ने बताया ‘आडंबर’
रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमारे बीच नहीं रहे। पूरा देश गम में डूबा हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुये बुधवार को अस्थि कलश यात्रा छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंची। श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच पर मौजूद दो मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ठहाके लगाते दिखे।
दोनों मंत्रियों को देखकर बगल में बैठे भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक असहज हुए और उन्हें डांट लगाई। इसके बाद मंत्री चुप हो गए।
दरअसल पूरा वाक्या ठीक उस वक्त हुआ जब कलश यात्रा भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंची थी। कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे अजय चंद्राकर ने राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय को मोबाइल पर डेंगू बीमारी के बारे में कुछ क्लिपिंग दिखाई।
यह भी पढ़ेंःगुजरात में बोले PM मोदी -“मैं समयबद्ध तरीके से सपने पूरे करने की कोशिश कर रहा हूं”
इसके बाद दोनों मंत्री किसी बात को लेकर हंस पड़े। इसी दौरान चंद्राकर टेबल ठोकते हुए ठहाके लगाते नजर आए। इसमें बृजमोहन ने भी उनका साथ दिया।
पूरे मामले पर कांग्रेस का रूख कड़ा हैं नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा- “शोकसभा के मंच पर ऐसा होना अशोभनीय है। कितना आडंबर और दिखावा है, यह दिख रहा है।” उधर, मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा- “ऐसा कुछ नहीं हुआ, मंच पर सहज बातें हो रहीं थीं।”