उत्तरकाशी: काम न मिलने के कारण जिला पंचायत सदस्यों ने किया अध्यक्ष का विरोध

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। अब जिला पंचायत के 7 सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके समर्थित सदस्यों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

विरोध करते जिला पंचायत सदस्य

जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा और समर्थित सदस्यों से नाराज जिला पंचायत सदस्यों बाड़ाहाट से सरिता राणा, दिचली से जोगेंद्र सिंह और नौगांव से विमला रावत ने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत  अध्यक्ष और कुछ सदस्यों और जिला पंचायत के अधिकारियो ने रातो रात जिला पंचायत के 18 वार्डों में लाखो रुपये के कार्यो का आंवटन किया है। लेकिन 7 वार्डों को दरकिनार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: एलएलबी छात्र को गोली मार कर मचाई थी सनसनी, पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा

नाराज जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि उनको इसलिए उपेक्षित किया गया,क्योकि उन्होंने कई गलत कार्यों में जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके समर्थक सदस्यों का साथ नहीं दिया। वही बुधवार को यह नाराज सदस्य अपनी फ़रियाद लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे।

यह भी पढ़े: ट्रेन के कुछ ही दूरी चलने पर हुआ इंजन फेल, धीमी गति के कारण टला बड़ा रेल हादसा

जहां पर इन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के खिलाफ आंवटित किये गए कार्यो में धांधली की जांच की मांग की है। नाराज सदस्यों कहा कि  जिला पंचायत अध्यक्ष फिर भी मनमानी करती है तो नाराज सदस्यों को ताला बंदी के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

LIVE TV