Uttarakhand: सीएम ने दिया प्रदेश की सीमाओं को सील करने का निर्देश, उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
कोरोना के बढ़ते दुशप्रभाव को देखते हुए हर प्रदेश को मुख्यमंत्री कोई न कोई अहम फैसला ले रहे हैं. ऐसे हालातों में लोगों को घरों से निकलने तक की मनाही है. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश की सीमाओं को सील कर देने का ऐलान किया है. ऐसा कर देने के बाद प्रदेश से व्यक्ति न बाहर जा सकेगा और न ही बाहर का व्यक्ति प्रदेश में आ सकेगा.
करोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार जल्द और सख्त कदम उठाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश की सीमाएं सील करने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने पर सरकार फैसला ले सकती है। उन्होंने कहा कि हालांकि आवश्यक सेवाओं की प्रतिपूर्ति के लिए वाहन आ सकेंगे।
कोरोना वायरस के कारण खतरे में IPL 2020, जानें पूरी बात
प्रदेश की जनता को यह समझना होगा कि स्थिति बेहद गंभीर है। उन्हीं के हित के लिए सरकार इस तरह के कड़े फैसले ले रही है। जनता को सरकार आश्वस्त करती है कि आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी।
अब तक 204 सैंपल जांच के लिए भेजे
स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 204 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। इनमें से 123 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। चार पॉजिटिव मामले आए हैं। अन्य सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। सोमवार को प्रदेश भर से 54 नए सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए।