उत्तराखंड: आज चमोली चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की डोली हुई धूमधाम से रवाना, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं रहे मौजूद

चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की डोली गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर परिसर से कैलाश के लिए रवाना हो गई है। जहां सीमित संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भोले अपने ग्रीष्मकालीन प्रवास कैलाश को रवाना हुए। बताया जा रहा है कि, आज ब्रह्ममुहूर्त में हिमालय के मखमली बुग्यालों के मध्य स्थित पंच केदार में शामिल भगवान रुद्रनाथ के कपाट खोल दिए गये है।

रविवार को भगवान रुद्रनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर में प्रातः पूजा-अर्चना कर भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा गया। वही रुद्रनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी हरीश भट्ट ने बताया कि मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रियांए ज्येष्ठ सक्रांति से शुरु हो जाती हैं। जबकि कार्तिक सक्रांति पर शीतकाल के लिये बंद कर दिये जाते हैं कहा कि गोपीनाथ मंदिर में दो दिनों तक पूजा अर्चना के बाद 17 मई यानी आज भगवान की उत्सव डोली उच्च हिमालय में स्थिति रुद्रनाथ मंदिर के लिये प्रस्थान कर दिया । भक्तों ने भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए डोली को आज मंदिर के लिए ,हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं भी मौजूद रहे।

LIVE TV