Uttarakhand: सीएम ने दिया प्रदेश की सीमाओं को सील करने का निर्देश, उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

कोरोना के बढ़ते दुशप्रभाव को देखते हुए हर प्रदेश को मुख्यमंत्री कोई न कोई अहम फैसला ले रहे हैं. ऐसे हालातों में लोगों को घरों से निकलने तक की मनाही है. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश की सीमाओं को सील कर देने का ऐलान किया है. ऐसा कर देने के बाद प्रदेश से व्यक्ति न बाहर जा सकेगा और न ही बाहर का व्यक्ति प्रदेश में आ सकेगा.
सीएम

करोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार जल्द और सख्त कदम उठाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश की सीमाएं सील करने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने पर सरकार फैसला ले सकती है। उन्होंने कहा कि हालांकि आवश्यक सेवाओं की प्रतिपूर्ति के लिए वाहन आ सकेंगे।

कोरोना वायरस के कारण खतरे में IPL 2020, जानें पूरी बात

प्रदेश की जनता को यह समझना होगा कि स्थिति बेहद गंभीर है। उन्हीं के हित के लिए सरकार इस तरह के कड़े फैसले ले रही है। जनता को सरकार आश्वस्त करती है कि आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी।

अब तक 204 सैंपल जांच के लिए भेजे
स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 204 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। इनमें से 123 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। चार पॉजिटिव मामले आए हैं। अन्य सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। सोमवार को प्रदेश भर से 54 नए सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए।

वाहन लेकर बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के चालान

लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर निकले लोगों को समझाने में पुलिस प्रशासन को पसीने छूट गए। राशन व अन्य खाने पीने की वस्तुएं लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले। बहुत से युवा जो बिना काम के बेफिक्र घूमते दिखे पुलिस ने उन्हें सबक भी सिखाया। इस दौरान सैकड़ों लोगों के चालान भी किये गए।

सोमवार को लोगों में हड़बड़ाहट साफ देखी गई। पटेलनगर, घंटाघर, चकराता रोड और राजपुर रोड पर बड़ी संख्या में लोग वाहन लेकर सामान खरीदने निकले। पुलिस ने कई जगह बैरियर लगाकर लोगों से आने जाने का कारण भी पूछा। जिसे जरूरी था उसे जाने दिया लेकिन जो बेवजहनिकले थे उन्हें सबक भी सिखाया गया।

हालात का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव और डीआईजी अरुण मोहन जोशी भी सड़कों पर निकले थे। दोनों अधिकारियों ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि शनिवार की अपेक्षा सोमवार को महज 5 से 10 फीसदी लोग सड़कों पर हैं। इनमें भी जो आवश्यक काम से निकले थे उन्हें जाने दिया जा रहा है।

हवाई मार्ग से 813 आए और 870 गए

वहीं डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पुलिस को हर स्थिति पर नजर बनाए रखने को कहा गया है। सिर्फ उन्हीं लोगों के चालान किए जा रहे हैं जो बेवजह शहर में निकले हैं। जिलेमें सभी चीजें सामान्य हैं हड़बड़ी करने की कोई आवश्यकता नहीं है। सभी खाद्य वस्तुओं के स्टॉक पर भी प्रशासन और पुलिस की नजर है।

हवाई मार्ग से जिले में पहुंचे 813 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैं, जबकि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 830 लोग अलग-अलग हवाई उड़ानों में गए हैं। पुलिस की मुताबिक, सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुंबई से विमान में 304 लोग आए हैं, जबकि 300 मुंबई रवाना हुए।

लखनऊ से 82 लोग आए हैं और 165 गए हैं। बंगलूरू से 168 वापस आए हैं तो 101 गए हैं। दिल्ली से125 लोग पहुंचे हैं। हैदराबाद से 91 यात्री आए हैं जबकि 114 गए हैं।

LIVE TV