Uttarakhand: इस लॉकडाउन ने किया ऑनलाइन एजुकेशन को फ़ेमस, छात्रों की संख्या में आया उछाल

लॉकडाउन की स्थिति में हर स्कूल, कॉलेज और यूनीवर्सिटी बंद हो चुकी है. ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधेरे में न जाए इसके लिए पढ़ाई का जारी रखना बहुत जरुरी हो गया था. इस परेशानी को दूर करने के लिए हल निकाला गया और अब ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) से ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है.

online ed

यूओयू के मुताबिक, विवि की ऑनलाइन अध्ययन सामग्री को विश्वविद्यालय के छात्र खूब पढ़ रहे हैं। वह फिर पीडीएफ हो या यूट्यूब द्वारा वीडियो व्याख्यान या ऑडियो व्याख्यान। विवि की वेबसाइट से लेकर सोशल अकाउंट यूट्यूब, फेसबुक पेज, ब्लॉग, हैलो हल्द्वानी पर रिकॉर्डिड भिन्न-भिन्न विषयों के सैकड़ों व्याख्यान उपलब्ध हैं।

राजधानी से आई खुशखबरी, पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय से किसी को नहीं हुआ कोरोना…

विवि के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि ऑनलाइन पाठकों, सब्सक्राइबर्स, व्यूवर्स, लाइक करने वालों की संख्या जानने के लिए पिछले एक माह का डाटा लिया गया, जिसमें यूट्यूब पर 11467 सब्सक्राइबर्स पिछले 28 दिनों में बढे़ हैं।

 

साथ ही कुल व्यूअर्स 22,800। इसी तरह फेसबुक पर दी गयी अध्ययन सामग्री या आवश्यक सूचनाओं को लाइक करने वालों की संख्या 13739 रही है। विवि की वेबसाइट पर पिछले एक माह में औसतन 95 हजार यूजर्स ने विजिट किया।

 

 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रत्येक विषय के समन्वयक या शिक्षक अपने अपने विषयों के छात्रों से अलग से अलग फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर या ऑनलाइन काउंसिलिंग भी कर रहे हैं।

 

LIVE TV