Uttarakhand: विश्व पुस्तक दिवस पर जरुरी वस्तुओं के साथ खुलेंगी किताबों की दुकानें भी…

लॉकडाउम के चलते दुकानें बंद हो चुकीं है. लेकिन उत्तराखंड इस वक्त कोरोना से जंग में आगे निकल रहा है. राज्य में कई मरीज कोरोना से ठीक होकर घर को जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना के 46 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से 23 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, बुधवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया.

किताबों की दुकान

 

 

-देहरादून में दो लोगों की मौत के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अभी युवक की रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती नौ महीने के बच्चे की रिपोर्ट भी आज निगेटिव आई है। बच्चे को छह दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दून अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल के डिप्टी एमएस और कोरोना के स्टेट कोआर्डिनेटर डॉ एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है।

UNICEF ने पैरेंट्स को दिए कुछ खास टिप्स,जानें आप भी…

 

– अब राज्य में जरूरी वस्तुओं की दुकानों के साथ ही किताबों की दुकानें भी खुल रही हैं। आज गुरुवार को किताबों की दुकानें खुलीं। दुकानों में सुबह से खरीदारी करने लोगों की भीड़ है। इसके लिए बुधवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से आदेश जारी किया गया था। वहीं अभिभावकों को पुस्तक विक्रेताओं के नाम, पते और टेलीफाने नंबर देने की बात कही गई। देहरादून और डोईवाला में किताबों की होम डिलीवरी की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है।

– बुधवार को श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के खातों में 1000 रुपए डालने के आदेश के बाद आज गुरुवार को देहरादून के घंटाघर स्थित पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए लंबी लाइन लगी रही।

 

LIVE TV