UP election:आज से बंद हो जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार

अभिनव त्रिपाठी

यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम पाँच बजे से बंद हो जाएगा। पहले चरण में कुल 11 जिलों में वोट डाले जाएंगे,जिसमें गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर 10 फरवरी को वोट पड़ने है। आपको बता दें की पहले चरण में 2.27 करोड़ वोटर अपने मत का उपयोग करेंगे।

अगर भारतीय जनता पार्टी की बात करे तो आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी। बीजेपी ने अपने इस घोषणा पत्र का नाम ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ का नाम दिया है। जिसे आज उम्मीद है कि जारी कर दिया जाएगा। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहेंगे।

LIVE TV