उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग खोलेगा 58 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए ये खास इंतजाम

यूपी के परिवहन विभाग अब 58 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है। इसकी मंजूरी के लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में दी गई। इसकी मंजूरी राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक में दी गई। इस दौरान 137 रोडवेज बसों के परमिट नवीनीकरण को भी मंजूरी दी गई। एसटीए के अपर सचिव मयंक ज्योति ने बताया कि उत्तराखंड की तर्ज पर अब यूपी के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेंट ऑन बाइक योजना को मंजूरी मिली है। आगरा की एक कंपनी ने आगरा में इस सेवा को शुरू करने की इच्छा जताई थी।

इस पर मुहर लगा दी गई है। अब यह कंपनी आगरा में किराये पर बाइक देगी। इसके लिए किराया निर्धारण किया जाएगा। इस सुविधा से आगरा घूमने आने वाले पर्यटकों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि अन्य जिलों में भी अगर कंपनियां इस तरह का आवेदन करतीं हैं तो उस पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बैठक में पूर्वांचल, बुंदेलखंड, आगरा, कौशांबी और मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्राइवेट बसों के संचालन को लेकर निर्णय लिया जाना था लेकिन कोर्ट से मामले में स्टे हो जाने की वजह से इसको स्थगित कर दिया गया था। अब आगे की बैठकों में इस पर विचार किया जाएगा।

LIVE TV