उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा का परिणाम घोषित, चमके गांवों और छोटे शहरों के सितारे

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य और प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस)-2021 के नतीजों में गांवों और छोटे शहरों के सितारे चमके हैं। टॉप-10 की मेधा सूची में दो बेटियां भी शामिल हैं। जहां प्रतापगढ़ के गोसाईपुर के रहने वाले अतुल सिंह ने यूपी पीसीएस परीक्षा 2021 में टॉप किया है, जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर है, अतुल सिंह चार बार आईएएस की परीक्षा में असफल हो गए,लेकिन पीसीएस की परीक्षा में टॉप कर प्रतापगढ़ का मान बढ़ाया है, वही परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई।

141 बेटियां भी बनेंगी अफसर
29 सेवाओं की 678 रिक्तियों के लिए 627 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें 141 बेटियां हैं। योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से 51 पद खाली रह गए। आयोग के सचिव आलोक कुमार के अनुसार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के दो एवं प्रधानाचार्य के 49 पद खाली रह गए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को ही पूर्व सैनिकों को पांच फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर राहत देते हुए परिणाम जारी करने का आदेश दिया था। 

टॉपर बोले, गंभीरता जरूरी कामयाबी तय
टॉपर अतुलकुमार सिंह का कहना है कि परीक्षा कोई भी हो, तैयारी के दौरान गंभीरता बेहद जरूरी है। यह कामयाबी तय कर देती है। प्रारंभिक परीक्षा को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। इसकी भी पुख्ता तैयारी जरूरी है। हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए। 

LIVE TV