उत्तर प्रदेश में मानसून का कहर, अब तक गई इतनी जाने

24 घंटों में पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में चौदह लोगों की मौत हो गई। गंगा कछला ब्रिज और यमुना मुजफ्फरनगर के मवी में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं। राहत आयुक्त ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, चार डूब कर और तीन अन्य संबंधित घटनाओं में मारे गए।

बता दें की उत्तर प्रदेश में अब तक 199.7 मिमी बारिश हुई है, जो औसत का 114% है। संभल,बिजनौर,सहारनपुर,उन्नाव,अमरोहा,मुजफ्फरनगर,कासगंज और मेरठ में 30 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई। सिंचाई विभाग के अनुसार, शारदा नदी लखीमपुर खीरी जिले के पलियाकला में खतरे के निशान के करीब बह रही है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. संभल,बिजनौर,सहारनपुर,उन्नाव,अमरोहा,मुजफ्फरनगर,कासगंज और मेरठ में 30 मिमी से अधिक बारिश हुई। राज्य में अब तक 199.7 मिमी बारिश हुई, जो औसत का 114% थी।

18 जिलों में अतिवृष्टि, 15 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा, 19 जिलों में सामान्य वर्षा, 18 जिलों में अल्प वर्षा और पांच जिलों में अत्यंत कम वर्षा दर्ज की गयी।
मेरठ में गुरुवार को कारसेवा तटबंध में कटान के बाद 15 गांव जलमग्न हो गए। सहारनपुर के 104 गांव और 13 शहरी इलाके, शामली के 25 गांव, गौतमबुद्धनगर के छह गांव, बागपत का एक गांव और मुजफ्फरनगर के 12 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए है।

LIVE TV