
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए है। जबकि 36 लोग कोरोना से ठीक हुए है। वहीं इन 24 घंटों में 1 की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 419 है। प्रदेश में अब तक कुल 16,85,761 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। राज्य में कल 1,89,744 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक 6,92,84,717 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। इसी के साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना की कुल 5,74,49,073 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

बता दें कि प्रदेश में औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है। जबकि रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में हुई 1,89, 744 सैम्पल की टेस्टिंग में 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 13 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। बता दें कि औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।
यह भी पढ़ें-यूपी के 20 शहरों में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, जानें हर जिलों का क्या है हाल