CM योगी ने यूक्रेन से वापस आए छात्रों से की मुलाकात, कहा- छात्रों की आगे की पढ़ाई..

(कोमल)

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूक्रेन से वापस प्रदेश आए छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कल शाम तक यूपी के 1400 छात्रों को भारत वापस लाया गया है। बाकि बचे हुए बच्चों को भी जल्द ही वापस लाया जाएगा जिसे लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सीएम योगी ने बताया कि यूक्रेन में यूपी के तकरीबन 2400 छात्र थे। जिनमें शेष बचे छात्रों को लेकर लागातार प्रयास किया जा रहा है। यूक्रेन में 4 केंद्रीय मंत्री वहां पहुंचे हैं जो बच्चों को वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूक्रेन से वापस आए लखनऊ के छात्रों से मुलाकात करते हुए बताया कि प्रदेश में 33 नए मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स की स्थापना की गई है। इसी के साथ प्रयास जारी है कि अगले एक साल में हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए। जाहिर तौर पर छात्रों से मुलाकात के दौरान सीएम ने उन्हें यह बताने का प्रयास किया भी यूपी सरकार लगातार इस प्रयास में है कि यहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के विदेश न जाना पड़े।


आपको बता दें कि यूक्रेन से राज्य के लोगों की वापसी को लेकर सरकार शुरुआत से ही अलर्ट थी। इसके लिए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किया गया है। वहां फंसे लोगों की जिला स्तर पर जानकारी जुटाने के बाद वह सूची विदेश मंत्रालय और दूतावास को भेजी गई। अभी तक भारी संख्या में लोगों को वापस यूपी लगाया जा चुका है। इस बीच अन्य फंसे हुए लोगों को भी वापस लाने की तैयारी है।

LIVE TV